किसान भाईयों के लिए प्रशिक्षण और वितरण योजना
शांतिधारा किसान भाईयों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए बहुत से कार्य कर रही है। देसी गौवंश का संवर्धन करने के लिए नंदी वितरण योजना, अनुभवी पशु चिकित्सकों की सेवाएं, एवं पशु स्वास्थ्य और भोजन संबंधित सुझाव एवं संसाधन आदि।
समय-समय पर किसानों को विभिन्न विषय पर प्रशिक्षण देने के लिए कार्यशालाएँ की जाती है। साथ ही किसानों को देसी गौवंश पालने के लिए उपयुक्त सहायता भी दी जाती है। संस्था किसानों के खेतों के जैविकरण में मदद करने के लिए मामूली मूल्य (या निःशुल्क) पर जैविक खाद वितरित करती है। साथ ही मृदा परीक्षण सेवा भी देती है। इसके अतिरिक्त शांतिधारा कृषि विशेषज्ञ खेतों का निरीक्षण, जैविक खाद्य विक्रय में भी मदद करते है। शांतिधारा प्रशिक्षण, वितरण और अनुभव की सेवा लेने के लिए किसान भाई निम्न हेल्पलाइन पर संपर्क करे।
हेल्पलाइन: +919131021093
व्हाट्सएप: +919131021093