गतिविधियाँ
“अन्तर्राष्ट्रीय मोटा अनाज (बाजरा) वर्ष के उपलक्ष्य में” संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद से एवं पूज्य निर्यापक श्रमण संभव सागर जी महाराज ससंघ के पावन सानिध्य में आगामी 21/22 जनवरी 2023 को शांतिधाम अतिशय क्षेत्र के परिसर में “विशाल भारतीय बीज एवं जैविक खेती सम्मेलन (कार्यशाला)” का आयोजन किया जा रहा है।