प्रथम मासानुमासिक कल्प (1st Masanumasik kalp)
प्रथम मासानुमासिक कल्प (1st Masanumasik kalp)
शांतिधारा मासानुमासिक कल्प - प्रथम मास
लाभ :-
DNA :- डीएनए प्रत्येक जीव की कोशिका के केंद्रक में पाया जाता है। जो अपनी प्रजाति की अनुवांशिकी की गुणों को अपने अंदर संजोये रहता है। तथा गर्भकाल के अंतर्गत शिशु का कौन सा अंग का निर्माण कब करना है, अंग का आकार कितना बड़ा करना है, अंग का स्थान कहां होगा, कितना समय में गर्भ मे भ्रूण का विकास पूर्ण करना है, इत्यादि एवं शिशु (भ्रूण) का प्रसव कब कराना है, के संबंध में DNA में सारा कोड़ीगं किया हुआ पूर्व निश्चित रहता है, को मासानुमासिक की औषधियां सुचारू रूप से क्रियान्वित कराने में DNA को सपोर्ट करती हैं। जिसके फल स्वरुप शिशु ओजस्वी, तेजस्वी, विवेकवान, दीर्घायु, बलवान, आकर्षक तथा सुंदर रूप में जन्म लेता है।
प्रत्येक मास की मासानुमासिक की औषधियों का लाभ नीचें निम्नलिखित है:-
1. फैलोपियन ट्यूब में निषेचित अंडा दो भागों में विभाजित होकर एमनियोटिक थैली और प्लेसेंटा का निर्माण कराने में मदद करता है।
2. एमनियोटिक थैली एवं प्लेसेंटा फैलोपियन ट्यूब से गर्भाशय की ओर बढ़ता हुआ गर्भाशय में आकर प्रत्यारोपित कराने में मदद करता है।
3. एमनियोटिक थैली में एमनियोटिक द्रव के अंदर भ्रूण को विकास करने के क्रम में चोट लगने एवं संक्रमण से बचाने में मदद करता है।
4. प्लेसेंटा गर्भाशय की दीवार में चिपक कर मां द्वारा किया गया भोजन के पोषक तत्वों को अवशोषित कर गर्भनाल की सहायता से एमनियोटिक थैली के अंदर भ्रूण को पहुंचा कर पोषित कराने में मदद करता है।
5. रक्त कोशिका बनाने, रक्त संचार मे मदद एवं दिल का धड़कन प्रति मिनट 65 बार धड़काने में मदद करता है।
6.इस महीना भ्रूण का चेहरा, मुंह, निचला जबड़ा और गर्दन बनना शुरू हो जाता है, में मदद करता है।
7.प्रथम मास के चौथे सप्ताह के अंतिम दिन तक भ्रूण का आकार 0.157 इंच लम्बा एवं वजन 1 ग्राम से भी कम रहता है। उपरोक्त सभी विकास को क्रियान्वित कराने में मासानुमासिक के प्रथम मास की औषधियों की अहम भूमिका रहती है।
प्रयुक्त सामग्री -
1. मुलेठी,2. सागवान का बीज,3. क्षीरकाकोली,4. देवदारू, 5. धागा मिश्री
सेवन विधि - बैधकीय परामर्श अनुसार अथवा
10 - 10 ग्राम सुबह - शाम दूध के साथ सेवन करें।
सावधानीयां :-
1.पोषक आहार लें।
2.हानिकारक पदार्थों से बचें।
3.खुद को हमेशा हाइड्रेट रखें।
4.भरपुर आराम करें।
5. हल्के कार्यों में अपने आप को सक्रिय रखें ।
Couldn't load pickup availability
